दिल्ली में पेट्रोल हुआ 71 रुपए लीटर, जानिए आज के दाम

0
593

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़त जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज जहां दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल के दामों में 6 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 71.00 रुपए लीट मिल रहा है वहीं डीजल 66.17 रुपए लीटर मिल रहा है।

मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 76.64 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.30 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 73.72 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.91 रुपए लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 73.11 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.95 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 14 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन पांच दिनों में जहां पेट्रोल लगभग 60 पैसे से ज्यादा महंगा महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में 42 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।