नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के नतीजों पर लगी रोक हटा दी है और इसके बाद यह नतीजे आज ही जारी होंगे। अदालत ने यह फैसला सीबीएसई द्वारा मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।
मद्रास हाईकोर्ट ने 8 जून को नतीजों पर रोक लगाई थी।इस साल नीट में करीब 12 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से साढ़े दस लाख ने हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा दी ती जबकि सवा से डेढ़ा लाख के करीब छात्र 8 अन्य भाषाओं में बैठे थे।
यह है मामला दरअसल परीक्षा के बाद मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में हुई नीट में मुख्या भाषाओं के मुकाबले अन्य भाषाओं में जो सवाल पूछे गए थे वो असान थे।
इसके बाद इन नतीजों पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि सीबीएसई ने कहा था कि सभी पेपर्स का स्तर एक ही था। मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फैसले के बाद सीबीएसई ने कहा है कि उसकी तैयारी पूरी है और नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे।
परिणाम के लिए हमारी वेबसाइट www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर भी लिंक दिया जायेगा। जहा से भी सीधे परिणाम देखे जा सकेंगे।