महिलाओं को 33 % आरक्षण का संकल्प पत्र जारी करेगी राजस्थान सरकार

0
875

जयपुर। राजस्थान सरकार बुधवार को विधानसभा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का संकल्प पत्र पारित करने वाली देश की पहली सरकार बन जाएगी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंशा के अनुरूप कांग्रेस की सरकारें राज्य स्तरीय चुनाव और लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के संकल्प लाना चाहती है।

राजस्थान विधानसभा में इसे बुधवार को ही पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा। इससे लोकसभा चुनाव से पहले माहौल बनाने की भी रणनीति माना जा रहा है। इसके अलावा विधानसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2019, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2019, राजस्थान सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक 2019 भी पारित किए जाएंगे।