मुंबई। टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार बिकवाली के कारण शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 424.61 अंक (1.15%) की गिरावट के साथ 36,546.48 पर बंद हुआ।
वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 125.80 अंक (1.14%) टूटकर 10,943.60 पर बंद हुआ। बाजार में किस तरह हाहाकार मचा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के 31 में से 26 शेयर जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
गुरुवार को आए कमजोर तिमाही नतीजे के कारण टाटा मोटर्स के दोनों प्लैटफॉर्मों 17 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। बीएसई पर इसमें 17.28 प्रतिशत की गिरावट आई तो एनएसई पर भी यह 17.88 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ।
इसके अलावा, जो शेयर बाजार को लाल निशान में ले गए, उनमें टाटा मोटर्स डीवीआर (12.72%), वेदांता (5.75%), टाटा स्टील (3.70%), ओएनजीसी (2.94%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (6.91%), ग्रासिम (5.08%), आइशर मोटर्स (4.99%) और इंडियन ऑइल (3.33%) आदि शामिल रहे।
इससे पहले, शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे मामूली गिरावट के साथ खुला। तब सेंसेक्स 97.50 अंक (0.26%) और निफ्टी 45.90 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ क्रमशः 36,873.59 और 11,023.50 पर खुले थे।