निवेशकों को नहीं लुभा पाई RBI की पॉलिसी, सेंसेक्स 4 अंक गिरा

0
915

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की (RBI) मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसले निवेशकों को लुभा नहीं पाए। इसके चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 36,971 अंकों पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ सेंसेक्स एक दिन पहले के 37 हजार के स्तर से नीचे आ गया।

सुबह के तेजी के साथ शुरुआत के बाद करीब 1 बजे RBI के फैसलों से शेयर बाजार को झटका लगा और यह दिनभर का बढ़त को गंवाते हुए 36931 अंकों पर आ गया। इसके बाद बाजार ने बढ़त बनाई और तेजी के साथ 37 हजार के स्तर को पार किया। लेकिन अंतिम 15 मिनट में बिकवाली के कारण सेंसेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

निफ्टी में तेजी बरकरार
सेंसेक्स के उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तेजी का माहौल रहा और यह 7 अंकों की तेजी के साथ 11,069 अंकों पर हरे निशान में बंद रहने में कामयाब रहा। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 30 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एनएसई में ऑटो सेक्टर में लिवाली और मेटल सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा।

ये रहे टॉप गेनर
बीएसई में पीसी ज्वेलर्स 12.41 फीसदी, बजाज इलेक्ट्रीकल्स 10.11 फीसदी, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड 9.73 फीसदी, मेघमनी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड 9.40 फीसदी, सीजी पावर 9.08 फीसदी और एनएसई में सनफार्मा 2.30 फीसदी, बजाज ऑटो 2.30 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.43 फीसदी, डॉ. रेड्डी 1.39 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये रहे टॉप लूजर
बीएसई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 29.81 फीसदी, रिलायंस पावर 21.96 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 18.47 फीसदी, रेमंड 7.14 फीसदी, आरकॉम 6.20 फीसदी और एनएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील 2.04 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.30 फीसदी, हिंडाल्को 0.95 फीसदी, टाटा स्टील 0.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।