नई दिल्ली।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई मौद्रिक नीति आने से पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। इसमें सेंसेक्स 51.33 अंक (0.14%) और निफ्टी 8 अंक (0.07%) की तेजी के साथ क्रमशः 37,026.56 और 11,070.45 पर खुले हैं। इससे पहले बाजार लगातार पांचवे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बुधवार को बंद होने के समय सेंसेक्स +358.42 चढ़कर 36,975 और निफ्टी 11,050 पर रहा था। तेजी के साथ खुलनेवाले शेयर्स में सनफार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एल ऐंड टी, कोल इंडिया, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक मारुति, आईटीसी आदि शामिल हैं। वहीं कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील आदि लाल निशान से नीचे रहे।