नई दिल्ली/कोटा । वैवाहिक सीजन की डिमांड और ग्लोबल मार्केट में मजबूती के चलते सोना (Gold rate) 34 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर से ऊपर निकल गया। बुधवार को सोना 320 रुपए की मजबूती के साथ 34,070 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इंडस्ट्रिडयल डिमांड और क्वाइन मेकर्स की तरफ से लिवाली बढ़ने से चांदी भी 330 रुपए की बढ़त के साथ 41,330 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी (silver rate) का यह स्तर साढ़े सात माह में उच्चतम है।
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
ग्लोबल मार्केट में सोना (Gold rate) मई, 2018 के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। लंदन का सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,313.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,319.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इन वजहों से बुलियन मार्केट में तेजी
अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि सोने के भाव पर वैश्विक तेजी का अधिक असर है। स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग सामान्य है, लेकिन विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण यहां भी इसके भाव बढ़ गए हैं।
अमेरिका और चीन के बीच शुरू होने वाली बातचीत को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा है, जिससे उनका रुझान सुरक्षित निवेश में अधिक बना हुआ है। विदेश में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर बढ़कर 15.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
कोटा सर्राफा
चांदी 40500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33750 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39370 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33920 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39560 रुपये प्रति तोला।