बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 227 अंकों की तेजी

0
1086

मुंबई।इस कारोबार सप्ताह दो दिन लगातार गिरावट के बाद आज सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला। बजट से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल है ऐसे में शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा था लेकिन बुधवार को इसमें सुधार दिखा। सेंसेक्स 227.17 अंक (0.64%) और निफ्टी 50.05 अंक (0.47%) की उछाल के साथ 35,819.67 और 10,702.25 पर खुले।

सुबह 9:30 पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 28 शेयर मुनाफे में थे जबकि 22 नुकसान में चल रहे थे। मंगलवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,819.67 पर खुला था और शाम को गिरकर 35,592.50 पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 35,850.41 अंक के उच्चस्तर तक गया और यह 35,723.73 अंक तक नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.35 अंकों या 0.09% की गिरावट के साथ 10,652.20 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के जो शेयर मुनाफे में दिखे उनमें ऐक्सिस बैंक 691 अंक (4.69%), टाटा मोटर्स 175 अंक (1.35%), टाटा स्टील 457.60 अंक (2.89%), एनटीपीसी 197 अंक (0.69%), रिलायन्स 1223.75 अंक (1.06%), भारती एयरटेल 307.60 अंक (0.11%), मारुति 6552 अंक (0.44%) और एशियन पेंट्स 1389 अंक (0.39%) शामिल हैं।

वहीं आईटीसी, इंडसबैंक, टीसीएस, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, हीरोमोटोको, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयर नुसान में चल रहे थे। निफ्टी की बात करें तो बजाज फाइनैंस, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, टाटा मोटर्स वीईडीएल के शेयर मुनाफे में दिखे तो बीपीसीएल, इन्फ्राटेल, एचडीएफसी, हीरोमोटोको, बजाज के शेयर गिरावट में दिखे।