रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रुपया 8 पैसे कमजोर

    0
    879

    मुंबई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे कमजोर पड़कर 64.51 रुपये प्रति डॉलर पर बोला गया। रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा आने से पहले बाजार में सतर्कता का रुख रहा।

    विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार आयातकों की डॉलर के लिए मांग बढ़ने और विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती से रुपये पर दबाव बढ़ गया। बाजार में कल डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 64.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के शुरुआती दौर में 99.42 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 31,289.98 अंक पर पहुंच गया।