बालिकाओं को अब अपने ही स्कूल में मिलेंगे सेनेटरी नेपकिन्स

0
1303

कोटा। बालिकाओं को अब उनके स्कूल में ही मिलेंगे सेनेटरी नेपकिन्स। इसकी शुरुआत सोमवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से देवली अरब स्कूल बोरखेड़ा में की गई । सेनेटरी नेपकिंस की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूल में बालिकाओं के लिए शौचालय का उद्घाटन भी किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग शर्मा, विक्रय अधिकारी राहुल वर्मा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डीलर डॉली मदनानी, प्रधानाध्यापक भंवर सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिन्हें कम्पनी के रीजनल मैनेजर राजेश सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।