पांच कैमरे वाले LG V40 ThinQ की भारत में बिक्री शुरू, जानिए खूबियां

0
1579

नई दिल्ली। LG का नया स्मार्टफोन LG V40 ThinQ अब भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। Amazon India ने LG V40 ThinQ के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं और इस स्मार्टफोन की शिपिंग 24 जनवरी से शुरू होगी। LG ने अपने इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में न्यूयॉर्क में एक इवेंट में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे खास बात इसमें लगे 5 कैमरे हैं। इस स्मार्टफोन के बैक (पीछे) में तीन कैमरे लगे हैं, जबकि इसके फ्रंट में दो कैमरे लगे हैं।

49,990 रुपये के डील प्राइस के साथ लिस्ट
LG V40 ThinQ के रियर (फोन के पीछे) में 16 मेगापिक्सल का 1 और 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। LG के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल शॉट फीचर है, जिससे एक साथ तीनों लेंस से कैप्चर हुई इमेज एक छोटे विडियो में कन्वर्ट होती है।

फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और बोकेह इफेक्ट के लिए 8 मेगापिक्सल स्टैंडर्ड कैमरा है। LG V40 ThinQ में स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर है और इसमें नॉच डिजाइन के साथ 19.5:9 OLED डिस्प्ले दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 60,000 रुपये रखी गई है। हालांकि, Amazon.in ने इस स्मार्टफोन को 49,990 रुपये के डील प्राइस के साथ लिस्ट किया है।

2TB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
यह स्मार्टफोन ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में आ रहा है। LG V40 ThinQ में 6.4 इंच का फुलविज़न OLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजॉलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। LG V40 ThinQ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। माइक्रोSD कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में है रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर
LG V40 ThinQ स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0LE, GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक है। यह स्मार्टफोन रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है।