मुंबई। व्हाट्सएप ने पिछले साल यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स का तोहफा दिया था और इस साल भी ऐसी ही फीचर्स मिलते रहेंगे। हाल ही फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर की खबर सामने आने के बाद अब हम आपके लिए एक ऐसी खास चीज की खबर लाए हैं जो आपको खुश कर देगी। यह फीचर कुछ ऐसा है जो यूजर को काफी पसंद आने वाला है।
यह फीचर उन लोगों के बड़े काम का है जो एनवक्त पर किसी को जरूरी मैसेज करना भूल जाते हैं। कई बार तो यह भूलना इतना खतरनाक साबित होता है कि भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। खासतौर पर जब बीवी या गर्लफ्रैंड का बर्थडे हो या फिर ऑफिस की कोई बेहद जरूरी जानकारी देना हो।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और व्हाट्सएप की इस खासियत की वजह से आप वक्त पर अपने चाहने वालों को जरूरी मैसेज भेज सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सएस कोई नया फीचर नहीं ला रहा है बल्कि उससे जुड़ी एक ऐसी चीज है जो आपको व्हाट्सएप पर मैसेज शेड्यूल करने में मदद करेगी।
ऐसे करेगा यह काम
- व्हाट्सएप में मैसेज को शेड्यूल करने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
- प्ले स्टोर से WhatsApp scheduler app या किसी वेबसाइट से एपीके फाइल डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल करें.
- इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें और दाईं ओर + के बटन को दबाएं।
- अब व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट या किसी व्हाट्सएप ग्रुप को सिलेक्ट करें।
- वक्त और तारीख तय करें।
- फ्रिक्वेंसी तय करें और फिर अपना मैसेज टाइप करें।
- इसके बाद क्रिएट का बटन दबाकर मैसेज शेड्यूल कर दें।