दो दिन की हड़ताल से बैंकों में 900 करोड़ का कारोबार प्रभावित

0
899
file photo

कोटा। केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के हड़ताल के आव्हान के दूसरे दिन भी बैंकों में सामान्य काम ठप्प रहा। अधिकांश राष्ट्रीयकृत तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में हड़ताल का व्यापक असर रहा। दोनों दिन मिला कर कोटा जिले में 600 करोड़ तथा संभाग में 900 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुवा।

हड़ताल की मुख्य मांगों में महंगाई पर रोक लगाना, श्रमिक विरोधी श्रम क़ानूनों में संशोधन रद्द करना, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार तथा पेंशन 6000रुपये प्रति माह करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, बैंकों का विलय, निजीकरण न करने, एनपीए की वसूली करने तथा नई भर्ती करना आदि शामिल है। बैंक कर्मियों ने आज प्रातः 11.15 बजे बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम चौराहा शाखा के सामने एकर्त्रित होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कारी हड़ताली बैंक कर्मियों को वरिष्ठ बैंक कर्मी नेता शरण लाल गुप्ता, एआईबीईए जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी क्षेत्रीय सचिव डी एस साहू, उपाध्यक्ष अनिल ऐरन, कोषाध्यक्ष हेमराज सिंह गौड़, रविकांत शर्मा, सिंडिकेट बैंक यूनियन के राज्य सचिव आर बी मालव ग्रामीण बैंक कर्मी नेता ज्ञानेंद्र शर्मा ग्रामीण बैंक अधिकारी नेता आर एस गुप्ता व महेश शर्मा तथा बीमा कर्मी नेता टी जी विजयकुमार व मंजीत वालिया नें भी संबोधित किया।