राजपूत क्षत्राणियों ने मनाया गणगौर महोत्सव, दिव्या सिसौदिया बनीं गणगौर क्वीन

0
56

कोटा। राजपूत क्षत्राणियों का भव्य गणगौर महोत्सव थेकड़ा रायपुरा रोड स्थित एक रिसोर्ट पर हर्षोल्लास से मनाया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष तरुणा सोलंकी छपावदा के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

महोत्सव में 300 से अधिक क्षत्राणियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अनिता गौड़ ने किया। गणगौर महोत्सव के सबसे प्रतिष्ठित “मिस गणगौर” प्रतियोगिता में दिव्या सिसौदिया ने जीत हासिल कर गणगौर क्वीन का ताज अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया और भव्य ताज पहनाया गया।

विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें करिश्मा हाड़ा (ब्रांड एंबेसडर, यूपी ट्रांसपोर्ट, लखनऊ), भंवर शेखावत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, दिल्ली), मधु राठौड़ (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जयपुर), डॉ. रीना राणावत (बैंक डायरेक्टर एवं बी.एड कॉलेज डायरेक्टर, बूंदी), भावना झाला (प्रधान, पंचायत समिति झालरापाटन, झालावाड़), संतोष कंवर (पार्षद, भीलवाड़ा), पूनम खंगारोत (राजपूत समाज सेविका, जयपुर), कीर्ति राठौड़ (सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर), डॉ. प्रीति राठौड़ (फिजीशियन, बूंदी), और उर्मिला सोलंकी (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट) शामिल थीं।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
तरुणा सोलंकी छपावदा ने बताया कि महोत्सव में ग्रुप डांस, छोटे बच्चों के नृत्य प्रदर्शन, घूमर, मिस गणगौर प्रतियोगिता जैसे कई भव्य आयोजन हुए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें बेस्ट पोशाक, बेस्ट मेंहदी, बेस्ट डांस, और बेस्ट ज्वेलरी के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, सपना सोलंकी को बेस्ट पर्सनालिटी, बेस्ट डांसर का पुरस्कार पूजा हाड़ा को, रणबीर हाड़ा एवं आशा कंवर को सरप्राइज़ ईसर और गणगौर के रूप में चुना गया।

संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश
कार्यक्रम के दौरान करिश्मा हाड़ा ने कहा कि “ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। त्यौहारों के माध्यम से हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। जीवन में कितनी भी ऊंचाइयों को छू लें, लेकिन अपनी संस्कृति और परंपराओं को नहीं भूलना चाहिए।”