नई दिल्ली। लेनोवो की स्मामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के अगले स्मार्टफोन Moto G7 के फीचर्स लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही Moto G6 के मुकाबले इसके बेजल को भी पतला बनाया जा सकता है। Moto G7 को इसी साल लॉन्च किया गया है।
हांलाकि, मोटोरोला ने Moto G7 की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक Moto G7 सीरीज के साथ 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। आइए, जानते हैं Moto G7 के संभावित फीचर्स के बारे में
Moto G7 के संभावित फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें Moto G6 के मुकाबले पतला बेजल दिया जा सकता है। साथ ही, फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी ज्यादा होगा। इसके अलावा Moto G7 में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया जा सकता है।
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसे वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है जबकि रियर में दो कैमरे दिए जा सकते हैं। ड्यूल रियर कैमरे को LED फ्लैश के साथ सेट किया जा सकता है।
Moto G7 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 3GB और 4GB रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही फोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB और 64GB दी जा सकती है। फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.24 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G6 के फीचर्स
Moto G6 में 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी बेजल लेस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। Moto G6 एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वहीं इसमें पॉवर देने के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
मोटो G6 में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।