OnePlus 7 इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ जल्द ही होगा लॉन्च

0
764

नई दिल्ली। OnePlus ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T लॉन्च किया था। वहीं, इसका थंडर पर्पल वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। देखा जाए तो OnePlus 6T को लॉन्च हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अब OnePlus 7 के बारे में लीक्स आने शुरू हो गए हैं। नए लीक्स के मुताबिक कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में नॉच को पूरी तरह से हटा देगी। जानें इस फोन में और क्या होगा खास:

OnePlus 7: कंपनी अपने स्मार्टफोन्स से नॉच सिस्टम हटाने की तैयारी में है। कंपनी ने OnePlus 6 में अपना पारंपरिक नॉच दिया गया है। वहीं, 6T में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। अब आई नई लीक्स के मुताबिक, OnePlus 7 में इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन के टॉप पर बीच में एक कटआउट होगा जो फ्रंट कैमरा के लिए होगा।

वहीं, कुछ अन्य खबरों के मुताबिक, OPPO R19 इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus 7 में ऑप्टिक एमोलेड FHD+ स्क्रीन दी गई होगी। साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95 फीसद होगा। इसमें OnePlus 6T जैसा ही कैमरा मॉड्यूल दिया गया होगा।

हालांकि, इसमें एक और सेंसर मौजूद होगा। इसके रियर पैनल पर 24 मेगापिक्सल, 12मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया होगा। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा। फोन को पावर देन के लिए 4150 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।