नई दिल्ली। शाओमी ने इस साल सितंबर में चीन में आयोजित एक इवेंट में मी 8 यूथ एडिशन के तीन स्टोरेज वेरियंट (4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB) लॉन्च किए थे और अब कंपनी ने इस हैंडसेट का चौथा वेरियंट भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब शाओमी ने एक दिन पहले ही एक टीज़र के ज़रिए अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की जानकारी दी।
कीमत और फीचर्स: मी 8 यूथ एडिशन के इस वेरियंट की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यानी 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) के आसपास हो सकती है।
वहीं इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,800 रुपये) है, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) और टॉप-ऐंड 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) है।
Mi 8 Youth Edition के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी 8 यूथ एडिशन मीयूआई पर चलता है और इसमें 6.26 इंच एलसीडी स्क्रीन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
कैमरे की बात करें तो मी 8 यूथ एडिशन में अपर्चर एफ/1.9 और ड्यूल फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। आगे की तरफ, हैंडसेट में अपग्रेडेड 24 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स576 सेल्फी सेंसर है जो एआई फीचर्स से लैस है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक की तरह भी काम करता है और इसमें रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि मी 8 में फिंगरप्रिंट रियर है। मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन भी आता है जिसका बैक ट्रांसपेरेंट है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं।