सेंसेक्स 141 अंक गिरकर 34672.20 पर, निफ्टी 10450 के नीचे

0
770

नई दिल्ली। एशियाई बााजरों में दबाव के बीच मंगवलार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 140.79 प्वाइंट्स गिरकर 34,672.20 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 41.65 प्वाइंट्स टूटकर 10450 के नीचे फिसल गया। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। टाटा मोटर्स 2.5%, बजाज ऑटो 0.97%, एसबीआई 0.67%, HDFC बैंक 0.62% गिरा है। वहीं कोल इंडिया में 1.23 फीसदी की तेजी है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स्, पावरग्रिड, TCS, मारुति, सन फार्मा, HDFC, आईटीसी, यस बैंक, एक्सिस बैंक 0.13 से 1.02 फीसदी तक बढ़े है। वहीं टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एसबीआई, ICICI बैंक, एचयूएल, HDFC बैंक, RIL, इंफोसिस में गिरावट है।

अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट, डाओ जोंस 600 अंक टूटा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। 25 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाए जाने की आशंका से बाजार में गिरावट बढ़ गई और कारोबार के अंत में डाओ जोंस 602 अंक टूटकर 25,387 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 206 अंक की कमजोरी के साथ 7,201 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 2,726 के स्तर पर बंद हुआ।

आयशर मोटर्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटा
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा 5.9 फीसदी बढ़कर 548.8 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा 518 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की आय 11.1 फीसदी बढ़कर 2,408.2 करोड़ रुपए रही।

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की आय 2,167.3 करोड़ रुपए रही थी। सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद मंगलवार को कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स का शेयर BSE पर 3.53 फीसदी गिरकर 21,200 रुपए के भाव पर आ गया।

रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ खुला
मंगलवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजूबती के साथ 72.79 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की गिरावट के साथ 72.89 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 72.72 के स्तर पर खुला था।