Samsung ने पेश किया फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

0
1045

नई दिल्ली। कई हफ्तों तक जानकारी देने के बाद, सैमसंग ने आखिरकार अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर दिया है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने अपनी पांचवीं सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन से पर्दा उठाया।सैमसंग के फोल्ड होने वाले फोन की बात करें तो पूरी तरह खुलने पर यह एक टैबलेट बन जाता है, जबकि बंद होने पर यह एक फोन की तरह दिखता है।

बुधवार देर रात को सैमसंग मोबाइल मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जस्टिन डेनिसन ने सैमसंग के इस फोन को सबके सामने प्रदर्शित किया। कंपनी ने जानकारी दी कि आने वाले महीनों में डिवाइस का उत्पादन बड़े लेवल पर शुरू होगा।

हालांकि, डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शित किया गया स्मार्टफोन कंपनी का फाइनल प्रॉडक्ट नहीं है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी एंड मोबाइल कम्युनिकेशन्स डिवीज़न के प्रेज़िडेंट और सीईओ डेजे कोह ने एक बयान में कहा, ‘फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ यूजर्स को एक नई तरह का मोबाइल एक्सपीरियंस होगा।

हम अपने ग्राहकों के लिए एक नई वैल्यू वाले एक नए प्लैटफॉर्म के लिए डिवेलपर्स के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि टेक्नॉलजी और यह साझेदारी के साथ हम कहां जाकर रुकते हैं।’

कंपनी ने अपनी फोल्डेबल डिवाइस में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले को इनफिनटी फ्लेक्स डिस्प्ले नाम दिया है। यूजर्स इसे आसानी से बंद और खोल सकते हैं। इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले कंपनी का नेक्स्ट जेनरेशन प्लैटफॉर्म है और सैमसंग ने शुरुआत से ही अपने इस सफर में हिस्सा लेने के लिए डिवेलपर्स को आमंत्रित किया है।

गूगल और ऐंड्रॉयड डिवेलर कम्युनिटी के साथ साझेदारी में काम कर रही सैमसंग ऑप्टिमाइज्ड फोल्डेबल यूजर एक्सपीरियंस के लिए अधिक से अधिक संभावनाओं को तलाशेगी। इस बीच, टेक दिग्गज ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही नॉच फीचर को भी सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में लाएगी। कीनोट के दौरान कंपनी ने कई नॉच डिज़ाइन को दिखाया और इनके 2019 की शुरुआत में आने वाले सैमसंग हैंडसेट्स में आने की उम्मीद है।