नई दिल्ली।दिवाली के मौके पर ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जारी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिवाली सेल के तीसरे एडिशन की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। Amazon Great Indian Festival में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, एलईडी टीवी, अप्लायंसेज़, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई दूसरे प्रॉडक्ट्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। दिवाली से पहले शायद सेल में फेवरिट गैजेट्स खरीदने का यह आखिरी मौका है।
ऐमजॉन ने इस बार एचडीएफसी बैंक के साथ साझएदारी की है यानी डेबिट व क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये तक इस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ऐमजॉन पे के जरिए खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक (1,000 रुपये तक) मिलेगा। ऐमजॉन सेल 2 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर भी बिग दिवाली सेल चल रही है।
ऐमजॉन ग्रेट इंडियन सेल में इस बार भी पिछली सेल्स की तरह ही कई गैजेट्स पर ऑफर है। हम आपको बताते हैं सेल में पहले दिन मिल रहीं कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में…
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस (6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज) की कीमत एक बार फिर 79,000 रुपये से घटकर 69,900 रुपये रह गई है। ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में एस9 प्लस को पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐमजॉन अतिरिक्त 999 रुपये देने पर गैलेक्सी एस9 प्लस के साथ नॉइज़-कैंसलिंग ईयरफोन्स भी ऑफर कर रही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8+
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 41,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन ऐमजॉन सेल में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को आमतौर पर 30,000 रुपये में बेचा जाता है। इसके अलावा 18,854 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी है। एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। गैलेक्सी ए8+ में 6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 3500mAh बैटरी है। हैंडसेट में ड्यूल फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वीवो वी9 प्रो
वीवो वी9 प्रो को अभी ऐमजॉन सेल में 19,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 16,191 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वीवो वी9 प्रो में 6.3 इंच फुलएचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर है। एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
ऑनर प्ले
ऑनर प्ले अभी ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 21,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऑनर प्ले में 6.3 इंच फुलएचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में किरिन 970 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।
टेनॉर जी
टेनॉर जी स्मार्टफोन इसी साल सितंबर में 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। ऐमजॉन इंडिया पर अभी इस स्मार्टफोन को 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ऐमजॉन ग्रेट इंडियन सेल फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है।फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।