नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को लगातार 13वें दिन भी तेल की कीमतों में कटौती हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती की गई है। अब राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 79.55 रुपये और 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 20 पैसे और 8 पैसे की गिरावट आई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 85.04 रुपये और डीजल के दाम 77.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमश: 30 पैसे और 20 पैसे की कटौती की गई थी। दिल्ली में कल पेट्रोल 79.75 रुपये और डीजल 73.85 रुपये प्रति लीटर बिका था।
बता दें कि 18 अक्तूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है। इस दौरान पेट्रोल के दाम 3 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम 2 रुपये के करीब घट चुके हैं। दरअसल, तेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है।
कोटा में पेट्रोल डीजल के दाम
DATE | PETROL PRICE | CHANGE | DIESEL PRICE | CHANGE |
---|---|---|---|---|
30-10-2018 | ₹ 79.764 | ₹ -0.193 | ₹ 75.745 | ₹ -0.084 |