नई दिल्ली । आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी सेलिब्रिटी की तरह ही ब्लू टिक चाहते हैं तो अब इंस्टाग्राम पर यह सुविधा मिल सकती है। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने वैसे तो यह फीचर कुछ महीने पहले रोल आउट किया था लेकिन उस समय यह फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा था। अब यह फीचर आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स दोनों को ही मिल रहा है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से फेसबुक के हजारों यूजर्स के अकाउंट को हैक होने की वजह से लॉक कर दिया गया था। इंस्टाग्राम ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए यह सुविधा शुरू की है। इस फीचर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को बस एक फॉर्म भरना होता है और अपने पहचान वाला डॉक्युमेंट अपलोड करना पड़ता है। इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर्स के डॉक्युमेंट की जांच-पड़ताल करने के बाद अकाउंट को वेरिफाई कर देता है।
जब आप इंस्टाग्राम पर मौजूद फॉर्म में अपने डिटेल्स भर देते हैं तो इसके बाद जांच-पड़ताल की जाएगी। जांच में अगर आप सभी मानकों पर खड़े उतरते हैं तो आपको ब्लू टिक का बैज मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस फॉर्म को भरने के लिए आपको सरकार द्वारा या फिर किसी संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त आईडी प्रुफ देना होगा।
अपनाएं यह आसान टिप्स
- इंस्टाग्राम यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए अपने स्मार्टफोन ऐप में लॉगिन करना होगा (अगर आप पहली बार लॉग-इन कर रहे हैं तो)।
- इसके बाद आप ऐप में नीचे दाहिने सबसे आखिर में बने आइकन पर टैप करें।
- आप आप सबसे ऊपर की दाहिने तरफ तीन लाइन्स वाले आइकन पर टैप करें।
- टैप करते ही आपको नीचे की तरफ सेटिंग्स का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें
- अगले मैन्यु में आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आप इस पर टैप करें।
- इस ऑप्शन पर टैप करते ही आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। फॉर्म में अपनी निजी जानकारी भरें और ड्रॉप डाउन मैन्यु में से अपना प्रोफेशन चुनें।
- इसके बाद सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी आईडी प्रूफ अपलोड करें और सेंड बटन पर टैप करें।
- टैप करते ही इंस्टाग्राम पर आपका डॉक्युमेंट जांच के लिए भेजा जाएगा और गहन जांच-पड़ताल के बाद आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाएगा और आपको ब्लू बैज मिल जाएगा।