नई दिल्ली। रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से गुरुवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 858.81 प्वाइंट्स गिरकर 35,116.82 के स्तर पर फिसल जाने से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं निफ्टी 267.1 प्वाइंट्स टूटकर 10,591.15 के स्तर पर आ गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली है। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है।
आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स में भी तेज गिरावट है। दिग्गज शेयरों में RIL, TCS, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी तक गिरे है। फिलहाल सेंसेक्स 2.20% और निफ्टी 2.17% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
निवेशकों के डूबे 3.20 लाख करोड़
सेंसेक्स में 768 अंकों की गिरावट के साथ निवेशकों के एक झटके में 3,21,335.2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। दोपहर को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,50,015.85 लाख करोड़ रह गया, जबकि बुधवार को यह 1,43,71,351.05 लाख करोड़ रुपए था।
मिडकैप-स्मॉलकैप भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.93 फीसदी गिरा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.19 फीसदी की गिरावट आई है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा मोटर्स और आईटीसी में बढ़त है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एबसीआई, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचयूएल गिरा है।
मेटल- कैपिटल गुड्स इंडेक्स में तेजी
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,706.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 54 अंक बढ़त के साथ 26,828 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 26 अंक की तेजी के साथ 8,025 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,926 के स्तर पर बंद हुआ।
\
RIL में 9 महीने की बड़ी गिरावट
मुकेश अंबानी की ऑयल और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर बीएसई पर 5 फीसदी गिरकर 1145.25 रुपए भाव पर आ गया। दिसंबर 2017 के बाद RIL में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
L&T का शेयर 4% बढ़ा
गुरुवार को L&T का शेयर 3.97 फीसदी चढ़कर 1293.45 रुपए के भाव पर पहुंच गया। बुधवार को कंपनी के बोर्ड ने 9000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी। शेयर बायबैक की खबर से शेयर में तेजी है।
रुपए ने 73.76/$ का सबसे निचला स्तर छुआ
गुरुवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.60 के स्तर पर खुला। कारोबार के कुछ ही मिनटों में रुपए में गिरावट बढ़ी और 73.76 प्रति डॉलर के स्तर तक फिसल गया, जो रुपया का अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं बुधवार को रुपया 43 पैसे कमजोर होकर 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था।
ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के पार
ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल में तेजी जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर के पार निकल गया है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.25 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। रूस और सऊदी अरब से प्रोडक्शन बढ़ने की खबरें हैं। यूएस क्रूड इन्वेंट्री 80 लाख बैरल बढ़ी है। गौरतलब है कि प्रोडक्शन और इन्वेंट्री बढ़ने के बावजूद क्रूड में तेजी दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में तेज गिरावट
अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़त से गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 0.23 फीसदी गिरकर 24,054 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 435 अंक गिरावट के साथ 26,656 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 154 अंक यानि 1.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।