ऐपल ने नए आईफोन्स लॉन्च करने के एक दिन बाद ही भारत में अपने पुराने आईफोन्स की कीमत घटा दी है। पुराने आईफोन्स के दाम में 17,000 रुपये तक की कटौती की गई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस आईफोन की कीमत कितनी घटाई गई है…
Apple iPhone X के 64जीबी : स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 3490 रुपये की कटौती की गई है। पहले इसकी 95,390 रुपये थी, जो अब कीमत में कमी के बाद 91,900 रुपये हो गई है।
Apple iPhone X के 256जीबी :स्टोरेज वेरियंट की पहले कीमत 108,930 रुपये थी, जो अब कटौती के बाद 106,900 रुपये हो गई है। आईफोन X के इस वेरियंट की कीमत में 2,030 रुयये घटाई गई है।
Apple iPhone 8 Plus के 64जीबी :स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,660 रुपये कम की गई है। पहले इसकी कीमत 77,560 रुपये थी और अब यह आईफोन 69,900 रुपये में उपलब्ध है।
Apple iPhone 8 Plus के 256जीबी :वेरियंट की कीमत में 6,210 रुपये की कटौती की गई है। पहले यह आईफोन 91,110 रुपये में मिलता था, अब इसकी कीमत 84,900 रुपये कर दी गई है।
Apple iPhone 8 के 64जीबी: स्टोरेज वेरियंट की कीमत पहले 67,940 रुपये थे। अब इसकी कीमत 8,040 रुपये घटाकर 59,900 रुपये कर दी गई है।
iPhone 8 के 256जीबी : स्टोरेज वेरियंट की कीमत भी घटाई गई है। इसकी कीमत में 6,600 रुपये की कटौती की गई है। पहले यह आईफोन 81,500 रुपये में मिलता था, अब इसकी कीमत 74,900 रुपये हो गई है।
Apple iPhone 7 Plus के 32GB : स्टोरेज वेरियंट में 12,940 रुपये की भारी कटौती की गई है। पहले जहां इसकी कीमत 62,840 रुपये थी, वहीं अब इसकी कीमत 49,900 रुपये कर दी गई है।
Apple iPhone 7 Plus के 128जीबी :स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,160 रुपये घटाई गई है। पहले इसकी कीमत 72,060 थी और अब कीमत कम होने के बाद इसका दाम 59,900 रुपये हो गया है।
Apple iPhone 7 के 32जीबी :स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,470 रुपये घटा दी गई है। पहले इसकी कीमत 52,370 रुपये थी और अब इसकी कीमत 39,900 रुपये कर दी गई है।
Apple iPhone 7 के 128जीबी :स्टोरेज वेरियंट के दाम में 11,570 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 49,990 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 61,560 रुपये थी।
Apple iPhone 6s Plus के 32जीबी:स्टोरेज वेरियंट का दाम भी घटाया गया है। इसकी कीमत में 17,340 रुपये की भारी कमी की गई है। अब इसकी कीमत 34,900 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसका दाम 52,240 रुपये था।
iPhone 6s Plus के 128जीबी :स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 16,550 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 44,900 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 61,450 रुपये थी।
Apple iPhone 6s के 32जीबी :स्टोरेज वेरियंट की नई कीमत 29,900 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 42,900 रुपये थी। इसकी कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है।
Apple iPhone 6s के 128जीबी :स्टोरेज वेरियंट का दाम भी कम हुआ है। इसकी कीमत में 12,200 रुपये की कटौती की गई है। पहले इसका दाम 52,100 रुपये था और अब नई कीमत 39,900 रुपये हो गई है।