कोटा। एसआर पब्लिक सी. सै. स्कूल में बुधवार को आयोजित “लक्ष्य” समर कैम्प 2017 के सातवें दिन भी बच्चों व अभिभावकों में भारी उत्साह देखने को मिला ।कैम्प में बच्चों को नॉन फायर कुकिंग में अनेक व्यंजन बनाना सिखाया जा रहा है ।
कैम्प में यह देखा गया कि एक बच्चे की माताजी बीमार होने पर सभी परिवार के सदस्यों को नॉन फायर कुकिंग के माध्यम से अनेक व्यंजन बनाकर घर वालों को आश्चर्यचकित कर दिया ।इस प्रकार की कुकिंग से बच्चों कों तैलिय बाजारी चीजों से निजात मिल सकेगी।
साथ ही उनका शरीर भी स्वस्थ और निरोगी रह सकेगा।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि इन गतिविधियों को सीखकर बच्चे किसी पर आश्रित न रहकर अपना कार्य स्वयं कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकते हैं।