आईसीआईसीआई बैंक ने 10 लाख रुपए मूल्य के सिक्के और नकदी बदली

0
887
आईसीआईसीआई बैंक के कॉइन मेले में ग्राहकों को सिक्के वितरित करते हुए

अन्ता और बारां में 3 कॉइन एक्सचेंज मेले में करीब 200 लोगों ने फायदा उठाया

कोटा। आईसीआईसीआई बैंक ने राजस्थान प्रदेश के अंता और बारां में तीन कॉइन मेलों का आयोजन किया। इनमें से दो कॉइन मेले बारां स्थित बैंक की मुख्य बाजार और राजभवन रोड शाखा में तथा तीसरा कॉइन मेला समीपवर्ती कस्बे अन्ता में आयोजित किया गया।

इन कॉइन मेलों का करीब 200 लोगों ने लाभ लिया और इन लोगों ने 10, 5, 2 और 1 रुपए के सिक्के के साथ ही 10, 20 और 50 के नोट बदलवाए जिसके बदले में नई मुद्राए उन्हें दी गईं। आईसीआईसीआई बैंक समय-समय पर इस प्रकार के कॉइन मेलों का आयोजन करता है जिसमें आम जनता को पुराने नोट एवं सिक्के मुफ्त में बदलने की सुविधा दी जाती है।

यह बहु प्रतीक्षित आयोजन है जिन्हें जिन्दगी के हर वर्ग के लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त होती है। इन मेलों में कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का निःशुल्क लाभ उठा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक की 31 मार्च 2017 तक पूरे देश में 4,850 शाखाएं, 13,882 एटीम्स कार्यरत थे। बैंक की राजस्थान में 400 से अधिक शाखाएं है जिस कारण यह प्रदेश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यरत बैंक है।