काबरा ने आल इंडिया लेबल पर पांचवी रैंक हासिल की

0
766

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की जून 2018 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। काबरा ने आल इंडिया लेबल पर पांचवी रैंक (राजस्थान में पहली, नार्थ में दूसरी) हासिल की है। 

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए एस.एन.मित्तल ने बताया कि फाउंडेशन में 85.7% छात्र पास हुये। इंटरमीडिएट में 50% छात्र पास हुये। फाइनल में 20% छात्र पास हुए।

मित्तल ने बताया कि ऑल इंडिया लेवेल पर इंटरमीडिएट में अजय कुमार काबरा ने 5 AIR पांचवी रैंक (राजस्थान में पहली, नार्थ में दूसरी) हासिल की है। कोटा से पहली बार आल इंडिया रैंक आयी है। चैप्टर मैनेजिंग कमेटी ने सभी पास छात्रों को सम्मानित किया।