आजादी के 71वें साल में निवेशकों ने कमाए 24 लाख करोड़

0
673

नई दिल्ली। आजादी का 71वां साल स्टॉक मार्केट के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। पिछले साल 15 अगस्त के बाद से इस 15 अगस्त तक स्टॉक मार्केट ने जहां नए रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं निवेशकों ने भी मार्केट से 24 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इस दौरान निफ्टी में 1,549 अंकों और सेंसेक्स में 6,141 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।

24 लाख करोड़ बढ़ा निवेशकों का पैसा
16 अगस्त 2017 को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1.30 लाख करोड़ रुपए के करीब थी। यह 14 अगस्त 2018 को बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपए हो गई। इस लिहाज से पिछले स्वतंत्रता दिवस से इस स्वतंत्रता दिवस तक निवेशकों का पैसा 24 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया।

निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया इतिहास
पिछले साल 15 अगस्त से इस साल 15 अगस्त के बीच जहां निफ्टी ने पहली बार 11,400 का ऐतिहासिक लेवल क्रॉस किया और 9 अगस्त 2018 को 11,495 का ऑलटाइम हाई बनाया।
वहीं, सेंसेक्स ने पहली बार 38 हजार का लेवल छूते हुए 9 अगस्त को 38,076 का ऑलटाइम हाई बनाया। 16 अगस्त 2017 को निफ्टी 9,897 के लेवल पर बंद हुआ था।

1 साल के दौरान ये हैवीवेट स्टॉक रहे स्टार
टेक महिंद्रा में 67.83 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 64.95 फीसदी, टीसीएस में 63.59 फीसदी, एचयूएल में 51.98 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 51.77 फीसदी, टाइटन कंपनी में 46.10 फीसदी, इंफोसिस में 44.73 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 41 फीसदी, गेल इंडिया में 36 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 35 फीसदी की तेजी रही है।