ग्लोबल मार्केट में तेजी से सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10650 के पार

0
748

नई दिल्ली।  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों और क्रूड की कीमतों में नरमी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। क्रूड प्राइस में गिरावट से ऑयल मार्केट कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा, रियल्टी, मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

हालांकि रुपए में मजबूती से आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 161 अंक बढ़कर 35,086 और निफ्टी 63 अंक की उछाल के साथ 10,668 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।इससे पहले, सेंसेक्स 149 अंकों की बढ़त के साथ 35,074 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 43 अंक बढ़कर 10,648 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.59 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, इंडियन होटल, एमएंडएम फाइनेंस, यूनियन बैंक, पीईएल, एनएलसी इंडिया, जिंदल स्टील, जीएसके कंज्यूमर, क्रिसिल, बैंक ऑफ इंडिया, डालमिया भारत, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग 1.78 से 4.63 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, एलटीआई, क्रॉम्पटन, एमफैसिस, डिविस लैब्स, एनबीसीसी, अपोलो हॉस्पिटल, आईडीबीआई, पीएनबी हाउसिंग 4.88-0.61 फीसदी तक गिरे।

IT इंडेक्स टूटे, फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी
रुपए में मजबूती से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.73 फीसदी टूट गया है। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 26,291.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.33%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19%, मेटल इंडेक्स 0.87%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.60% और रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी बढ़ा है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर सन फार्मा, यस बैंक, एसबीआई, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल 0.15 से 6.31 फीसदी तक बढ़े। हालांकि टीसीएस, विप्रो, इंडसइंड बैंक 0.83-0.35 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे
निवेशकों की नजर जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी, उनमें एलएंडटी, एनटीपीसी, EIH एसोसिएटेड होटल्स, सीएसएल, कॉक्स एंड किंग्स अपनी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा सोमवार को करेगी।

मई में FPI ने बाजार से निकाले 26700 करोड़
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) की घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। FPI ने मई महीने में अभी तक भारतीय कैपिटल मार्केट से 26,700 करोड़ रुपए निकाले चुके हैं। एफपीआई की ओर से इस निकासी की अहम वजह ग्लोबल स्तर पर क्रूड कीमतों में तेजी रही है।