कोटा को कचरा एवं पॉलीथिन मुक्त करने का व्यापार महासंघ व निगम का महाभियान

0
777

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने शहर को कचरा मुक्त एवं पॉलीथिन से मुक्त करने के लिये शुरू की गई जनजाग्रति का आज नगर निगम के स्थानीय व्यापारी सब्जीमण्डी एवं इन्द्रा मार्केट के क्षेत्रो से भव्य शुभारम्भ किया गया।

इसके तहत कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस जन जाग्रति महाभियान मे नगर निगम की उपमहापौर सुनिता व्यास उपायुक्त राजेश डागा एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर हेमलता गांधी, वार्ड पार्षद जगदीश सिंह सब्जीमण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन दुआ एवं इन्द्रा मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई सहित क्षैत्र के कई व्यापारी मौजूद थे।

इस अवसर पर उपमहापौर सुनीता व्यास ने बताया कि स्वच्छता मे कोटा को अग्रणी लाने मे कोटा व्यापार महासंघ नगर निगम का सयुंक्त प्रयास है, इससे सर्वाधिक फायदा पॅालिथिन से मुक्ति एवं कचरा मुक्त शहर की दिशा मे किया जा रहा है।   कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि शुरू की गई बेडिंग मशीन जो सव्जी मण्डी के मेन बाजार मे लगाई गई है।

वह कोटा शहर की प्रथम बेंडिग मशीन है, जो कोटा शहर के सबसे व्यस्तम मार्केट मे लगायी गई है। इस मशीन में पांच का सिक्का डालकर दो कपडे़ के बैग प्राप्त किये जा सकते है। जिसकी कीमत करीब 10 रुपये आती है।  शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में व्यापार महासंघ ने अपने स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर यह कार्य योजना बनायी है।

जिसके तहत इसका आधा खर्चा जिस व्यापार संघ के क्षैत्र मे यह मशीन लगाई जायेगी उस क्षैत्र के व्यापार संघ द्वारा जनहित को देखते हुए निर्वाह करने का निर्णय लिया। इसके तहत  सब्जीमण्डी एवं इन्द्रा मार्केट के बाजारो में कोटा व्यापार महासंघ ,नगर निगम एवं क्षेत्रिय व्यापार संघ के पदाधिकारियो ने उन क्षैत्रो का अवलोकन किया। 

इस अवसर पर आयुक्त डॉ विक्रम जिन्दल एवं उपायुक्त राजेश डागा ने बताया कि कोटा शहर की पहली बेडिंग मशीन कोटा शहर के इन्द्रा मार्केट एवं सब्जीमण्डी मे स्थापित की गयी है, जिसका रखरखाव नगर निगम की योजना दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत महिलाओ को रोजगार भी दिया जा रहा है। 

उपायुक्त राजेश डागा ने बताया की बेडिंग मशीन को शहर को कचरा मुक्त एवं शहर को पॉलिथिन से मुक्त करने की रोकथाम एवं शहर वासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये कपड़े के कैरी बैग मशीन मे डाले जाते है 5 रुपये  डालते ही मशीन दो कपड़े के कैरी बैग निकालती हैं। महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि इस अभियान को सहयोग देने के लिये एलेन केरियर इन्सटीट्यूट भी आगे आया हैं।