काला हिरण शिकार : कोर्ट ने सलमान को दी इंडिया से बाहर जाने की इजाजत

0
969

मुंबई। काला हिरण शिकार मामले में जमानत पर रिहा हुए सलमान के लिए राहत भरी खबर है। जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने सलमान को इंडिया के बाहर जाने की परमिशन दे दी है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक सलमान अब 25 मई से 10 जुलाई के बीच कनाड़ा, नेपाल और अमेरिका जाएंगे।

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान ने जोधपुर की सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल कर विदेश जाने की परमिशन मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी कर लिया।

सलमान को कोर्ट ने सुनाई थी 5 साल की सजा…बता दें कि 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी।

इसके साथ ही 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया था। बाद में उन्‍हें दो दिन जेल में रहना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्‍हें सेंशन कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस मामले में अन्य सभी आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम को बरी कर दिया गया था।

– 20 वर्ष पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। दो दिन बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी कि वे बगैर उसकी अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे।
– अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग के लिए सलमान को विदेश जाना है। इस कारण सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने जिला एवं सेशन कोर्ट में आवेदन कर अमेरिका, कनाडा व नेपाल यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी। बाद में न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान को विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी।

सलमान ने पिछले 20 साल में 20 दिन जेल में काटे…
– 1998 के हिरण शिकार के 3 मामलों में सलमान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 20 दिन जेल में रह चुके हैं।
6 दिन : फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने 12 अक्टूबर 1998 को हिरासत में लिया था। वे 17 अक्टूबर तक जेल में रहे।
6 दिन : घोड़ा फार्म मामले में 10 अप्रैल 2006 को सलमान को लोअर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई। 15 अप्रैल तक जेल में रहे।
6 दिन : सेशन कोर्ट ने इस सजा की पुष्टि की। तब 26 से 31 अगस्त 2007 तक सलमान जेल में रहे।
2 दिन : जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई। इसके बाद वो 5 और 6 अप्रैल को जेल में रहे। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

विदेश जाने पर थी रोक…
– 20 वर्ष पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। दो दिन बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी कि वे बगैर उसकी अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे।
– अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग के लिए सलमान को विदेश जाना है। इस कारण सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने जिला एवं सेशन कोर्ट में आवेदन कर अमेरिका, कनाडा व नेपाल यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी। बाद में न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान को विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी।