ज्वेलरों की मांग से सोना फिर 32,000 के पार, चांदी भी उछली

0
674

नई दिल्ली। आगामी सप्ताह अक्षय तृतीया के मद्देनजर आभूषण निमार्ताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवारको सोने का दाम 300 रुपये बढ़कर 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपये की छलांग लगाकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। कोटा में भी सोना केडबरी यही भाव बिका। 

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये के भाव पर बिकी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निमार्ताओं की मांग निकलने से चांदी हाजिर 250 रुपये उछलकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 295 रुपये की छलांग लगाकर 38,930 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। इसके अलावा घरेलू स्तर पर 18 अप्रैल को मनायी जाने वाली अक्षय तृतीया के कारण सरार्फा कारोबारियों की मांग बढ़ गयी है जिससे इसके भाव बढ़ गए है।

विदेशी बाजार में दोनों कीमती धातुओं में इस सप्ताहांत तेजी देखी गई। लंदन का सोना हाजिर बढ़त के साथ 1,346 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त में 1,348.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने की तरह चांदी हाजिर भी विदेशी बाजार में तेजी में 16.61 डॉलर प्रति औंस पर रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 39700 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32100 रुपये प्रति दस ग्राम, 37440 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32250 रुपये प्रति दस ग्राम, 37620 रुपये प्रति तोला।