कोटा। इनकम टैक्स विभाग ने एडवांस टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को शहर के दो नामी डॉक्टरों के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की।
जानकार सूत्रों के अनुसार तलवंडी में एक गेस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट और दादाबाड़ी इलाके में एक फिजीशियन के यहां सर्वे दोपहर बाद शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। आयकर विभाग की टीम ने इनके अस्पताल और घर से दस्तावेज खंगाले।
इससे पहले इसी प्रकार इनकम टैक्स की टीमों ने एक बिल्डर, एक दलाल व एक ट्रैक्टर बनाने वालों के यहां कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया था। डॉक्टरों के यहां की कार्रवाई की बुधवार को फाइनल रिपोर्ट आएगी।