नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
वहीं हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई है और सेंसेक्स 250 अंकों तक टूटा गया है, जबकि निफ्टी 10400 के नीचे फिसल गया है। इसके पहले, सेंसेक्स 13 अंक टूटकर 34,034 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 30 अंक गिरकर 10,428 अंक पर ओपन हुआ।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट बढ़ी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी टूट है।
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जिंदल स्टील, यूनियन बैंक, सेल, नेशनल एल्युमीनियम, डालमिया भारत, टोरेंट फार्मा, अशोक लेलैंड, ओबेरॉय रियल्टी, नैटको फार्मा, अजंता फार्मा 4.97-1.44 फीसदी तक गिरे।वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे, फार्मा-मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट
कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.61 फीसदी दर्ज की गई है।
इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.17 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.95 फीसदी, औऱ निफ्टी रियल्टी में 0.92 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.71 फीसदी टूटकर 24725.80 प्वाइंट्स पर ट्रेड कर रहा है।
अपडेट्स
10:10 AM
दिलीप बिल्डकॉन को मिला 4473 करोड़ का प्रोजेक्ट, 1.5% बढ़ा
– रोड एंड हाइवे कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को कर्नाटक में 4473 करोड़ रुपए का दो हाइवे प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर से सोमवार के कारोबार में दिलीप बिल्डकॉन के स्टॉक में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक ने इंट्रा-डे में 968 रुपए का हाई बनाया।
09:58 AM
सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे
– कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.61 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.17 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.95 फीसदी, औऱ निफ्टी रियल्टी में 0.92 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.71 फीसदी टूटकर 24725.80 प्वाइंट्स पर ट्रेड कर रहा है।
09:09 AM
आज डिलिस्ट होंगी ये 36 कंपनियां
– देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने 36 कंपनियों को डिलिस्ट करने का फैसला किया है। इन कंपनियों में 5 मार्च से ट्रेडिंग बंद हो जाएगी। हालांकि इन कंपनियों के शेयरों को ट्रेडिंग के लिए बीएसई ने पहले सस्पेंड कर रखा था।
यह कंपनियां टैक्सटाइल्स से लेकर फार्मा सेक्टर तक की हैं। यह जानकारी बीएसई ने अपने एक सर्कुलर में दी है। इसके बाद सेबी और स्टॉक एक्सचेंज इन कंपनियों के शेयरों की फेयर वैल्यू निकालेंगे, जिसके आधार पर निवेशकों को पैसा मिलेगा। लेकिन यह एक कठिन काम है।
09:07 AM
रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला
– सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा बढ़कर 65.10 के स्तर पर खुला। गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:00 AM
DII ने की बिकवाली, FII रहे खरीददारी
गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 3.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 241.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
08:58 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी, एजसीएक्स निफ्टी 0.23% मजबूत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 138 अंक टूटकर 21,044 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 10,377 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 414 अंक की गिरावट के साथ 30,171 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स आज बंद है, जबकि ताइवान इंडेक्स 28 अंक टूटकर 10,668 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.31 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 3451 अंक पर कारोबार कर रहा है।