नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 34002 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 160 अंक टूटकर 10416 अंक पर खुला।
बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा फिसल गया है। बाजार में गिरावट बढ़ने से एक मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।
मिनटों में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रु से ज्यादा डूबे
शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,47,99,096.88 करोड़ रुपए था। वहीं, सेंसेक्स में शुरुआती 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट से निवेशकों के 2,11,229.88 करोड़ रुपए डूब गए।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, एबीसीसी, इंडियन होटल, इमामी लिमिटेड, अजंता फार्मा, आईडीबीआई, एमएंडएम फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 7.45-1.95 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी टूटा है।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़के
– बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.69 फीसदी टूटा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.98%, निफ्टी एफएमसीजी में 1.49%, निफ्टी आईटी में 1.65 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.13 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.55 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.67 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।
बाजार में गिरावट की वजह-
1) डाओ जोंस 1000 प्वाइंट्स टूटा
– गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 1,033 अंक यानी 4.15 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 275 अंक यानी 3.90 फीसदी गिरकर 6,777 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 101 अंक यानी 3.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,581 के स्तर पर बंद हुआ।
– इससे पहले 5 फरवरी 2018 को डाओ जोंस 1600 अंक टूट गया था।
2) एशियाई बाजार गिरे, निक्केई 700 अंक टूटा
– अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 241 अंक टूटकर 10,320 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार 705 अंक टूटकर 21,186 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 1150 अंक गिरकर 29,301 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.93 फीसदी गिरा है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 217 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। शंघाई कम्पोजिट 145 अंक गिरकर 3117 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.92 फीसदी लुढककर 3350 अंक पर कारोबार कर रहा है।
FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
– गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 2297.09 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 2373.59 करोड़ रुपए की खरीददारी की। जिससे बाजार में 7 दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा।