सेहत का संदेश देने के लिए फैमिली के साथ दौड़ेंगे शहर के लोग

0
733

कोटा। हार्ट वाइज हाफ मैराथन व वॉक ओ रन 2018 के तहत 26 जनवरी को फैमिली रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहरवासी अपने परिवार के साथ दौड़ेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा। हार्ट वाइज टीम के निखिल जैन व राहुल सेठी ने बताया कि इस इवेंट को हेल्दी फैमिली-हैप्पी फैमिली की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

26 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे से किशोरसागर तालाब से 400 मीटर की रिले रेस होगी। जो ओपन टु ऑल होगी। जेसीआई अध्यक्ष अक्षय मालवीय, अनीश माहेश्वरी, सुनीता गर्ग व कोशिश संस्था के नीलेश गुप्ता व वंदना गुप्ता सहित अन्यों ने इसके फैमिली रन के पोस्टर का विमोचन किया।

इस दिन शहरवासी राष्ट्रभक्ति के साथ साथ सेहत का संकल्प भी ले सकेंगे। इस रेस में शामिल होने वालों को वॉक ओ रन के रजिस्ट्रेशन मे रियायत भी दी जाएगी। हाफ मैराथन वॉक ओ रन 2018 का आयोजन 25 फरवरी को होगा। विवेकानंद

पार्क में आज से शुरू होगा ओपन जिम : स्टेशन माला रोड स्थित विवेकानंद पार्क में हार्ट वाइज की ओर से व अमर पंजाबी परिवार के सहयोग से ओपन जिम का उद्घाटन 25 जनवरी को सुबह आठ बजे होगा। मुख्य अतिथि विधायक प्रहलाद गुंजल होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर महेश विजय व यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता होंगे। वार्ड पार्षद सीताराम शर्मा भी मौजूद रहेंगे।