नई दिल्ली। सुस्त शुरुआत के बाद हेवीवेट शेयरों में खरीददारी बढ़ने से दोपहर को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। तीसरे क्वार्टर में कंपनियों की अर्निंग में सुधार से मार्केट का सेंटीमेंट्स मजबूत हुआ और सेंसेक्स पहली बार 35,000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी भी रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 269 अंक बढ़कर 35,040 अंक पर और निफ्टी 72 अंक की उछाल के साथ 10,772 अंक पर कारोबार कर रहा है।
पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
– 17 जनवरी को सेंसेक्स ने 35052.77 का नया हाई बनाया।
– 15 जनवरी को निफ्टी 10,782.65 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के स्तर को छुआ।
– 12 जनवरी को सेंसेक्स ने 34638.42 की रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
– 11 जनवरी को निफ्टी ने 10,664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 09 जनवरी को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
– 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया था।
– 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया था।
रेटिंग बढ़ाए जाने से आईटी शेयरों में उछाल, निफ्टी आईटी इंडेक्स
ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस मेजर मॉर्गन स्टैनले ने इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल सहित कुछ दूसरी कंपनियों के लिए टारगेट बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर मैक्रोइकोनॉमिक सिनैरियों में सुधार होने का फायदा इस साल आईटी सेक्टर को मिलेगा।
रेटिंग बढ़ाए जाने से बुधवार के कारोबार में आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस (2.85%), टीसीएस (2.06%), माइंड ट्री (1.01%) और एचसीएल टेक (0.58%) में बढ़त से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.27 फीसदी मजबूत हुआ है।आईटी शेयरों में उछाल से निफ्टी आईटी इंडेक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 12.653.25 के स्तर पर पहुंच गया है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरा है। मिडकैप शेयरों में एसजीवीएन, अडानी पावर, आरपावर, वॉकहार्ट फार्मा, एनएलसी इंडिया, एनबीसीसी, नेशनल एल्युमीनियम 4.50-2.96 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी टूट है। स्मॉलकैप शेयरों में पनामा पेट्रोकेम, गैमन इंफ्रा, एसीई, हाथवै 8-6.95 फीसदी तक टूटे।
FII रहे बायर, डीआईआई ने की बिकवाली
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 693.17 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 246.38 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 0.04 फीसदी गिरकर 25,793 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 37 अंक की गिरावट के साथ 7,224 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2,776 अंक पर बंद हुआ।