नई दिल्ली/कोटा। सोने की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 135 रुपए के उछाल के साथ 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में आई यह तेजी मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से तेज खरीदारी के कारण देखने को मिली है।
वहीं गुरुवार के कारोबार में सोना 85 रुपये गिरकर 30365 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया था। इसी तरह चांदी 210 रुपये कमजोर होकर 39640 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी ने एक बार फिर से 40,000 के स्तर को छू लिया। चांदी की कीमतों में यह तेजी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के कारण देखने को मिली है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बीते दिन के कारोबार में 0.72 फीसद के उछाल के साथ 1,322 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.58 फीसद के उछाल के साथ 17.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। इसके अलावा घरेलू बाजार में घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी में आई तेजी ने सोने की कीमतों में उछाल का समर्थन किया है।
वहीं दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 135 रुपए के उछाल के साथ 30,500 रुपए और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। सोने में यह स्तर 2 दिसंबर को देखा गया था।
कोटा सर्राफा
चांदी 39600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35460 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।