नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्स 184 अंक बढ़कर 34,153 अंक और निफ्टी 54 अंक चढ़कर 10,558 अंक पर बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहांं 34,175 प्वाइंट्स को छुआ। वहीं, निफ्टी 10,562.80 के हाई टाइम लेवल पर देखा गया। इससे पहले, 27 दिसंबर 2017 को सेंसेक्स 34137.97 और निफ्टी 10,552.40 प्वाइंट्स तक पहुंच चुका था।
शेयर बाजार में तेजी क्यों देखी गई?
– फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला है। डाओ जोंस पहली बारी 25000 के पार बंद हुआ है। इससे एशियाई बाजारों में मजबूती आई है। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू मार्केट मजबूत हुआ है।
– वहीं, नॉर्थ कोरिया अमन के लिए साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार हो गया हैं। डिप्लोमैटिक लेवल पर 2 साल से इस बातचीत की कोशिश चल रही थी। इससे जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी आई है।
– मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फॉरेन फंड इन्फ्लो में लगातार बढ़ोत्तरी और सरकार द्वारा बैंक रिकैपिटलाइजेशन प्रोग्राम को बूस्ड मिलने से डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स दवारा खरीददारी बढ़ने से मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ी है।
– हेवीवेट टाटा स्टील, मारुति, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से मार्केट को सपोर्ट मिला है।
निफ्टी पर 31 शेयरों में रही तेजी
– शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार में निफ्टी50 पर 31 शेयर्स में बढ़त रही। वहीं 19 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक में 4.98 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज और आयशर मोटर्स में 3.65-2.38 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली।
– गिरनेवाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, यूपीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी, सिप्ला, बीपीसीएल, विप्रो, एसबीआई 1.75-0.41 फीसदी तक गिरे।
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर बंद
– छोटे और मझोले शेयरों में खरीददारी से मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 18070 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 18098.24 का हाई बनाया था।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, यूबीएल, इंडियन होटल, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, आरबीएल बैंक, एबीएफआरएल, अजंता फार्मा, फेडरल बैंक, अमारा राजा बैट्रीज, मुथूट फाइनेंस, एमआरएफ 6.98-2.39 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी की उछाल के साथ 19695 अंक पर बंद हुए। कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स ने 19723.72 के रिकॉर्ड लेवल को छुआ।