कोटा। श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में 6 से 8 अप्रैल तक श्री राम धाम सेवा ट्रस्ट रावतभाटा रोड पर श्री महालक्ष्मी माता एवं खाटू श्याम नरेश श्याम बाबा का महाछप्पन भोग आयोजित किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन रविवार को अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन के पोस्टर का विमोचन राम धाम आश्रम पर किया गया।
कार्यक्रम संयोजक तथा अग्रसेन संस्कार सेवा समिति के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि महाछप्पन भोग के लिए उत्तर प्रदेश के 40 कारीगरों द्वारा देसी घी से निर्मित विविध व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। जो छप्पनभोग में रखे जाएंगे। छप्पनभोग के दौरान चिरौंजी, शुगर फ्री, अंजीर मूंगफली, बिस्किट, मखाना, नमकीन पिस्ता, चॉकलेट, बादाम, बताशे, चिरौंजी, अखरोट, हरी इलायची, छुआरा, पीली सरसों, नारियल, काली मिर्च, पोलो गोली, हल्दी आदि के 18 महल बनाए जा रहे हैं।
साथ ही, राजमा से काली माता, भुने हुए चने से विष्णु भगवान, मिक्स मेवा एवं सुपारी से दुर्गा माता, बादाम और मूंगफली से साईं बाबा, मोतियों से बजरंग बली, काबुली चने और मखाना से गणेश जी, मोतियों से कृष्ण कन्हैया, वर्क वाली इलाइची से लक्ष्मी जी की 9 प्रतिमाएं तैयार कराई जा रही है।जिसे दर्ज करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा पहुंच रही है।
विमोचन में जिला अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहसंयोजक जगदीश अग्रवाल चुने वाले, संस्थापक अध्यक्ष टीसी गुप्ता, प्रवक्ता संजय गोयल, रुचि अग्रवाल, सुनील गर्ग, संदीप चांदीवाला, टीकम खांडवाले, अनीता मित्तल, डॉ. आरके राजवंशी, नवल गर्ग, परमानंद गर्ग, जगदीश अग्रवाल प्रॉपर्टी, नत्थीलाल अग्रवाल, हनुमान गुप्ता, सुनील निमोदिया, प्रदीप अग्रवाल, महावीर जैन, किन्नू अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, लोकेश गोयल, सुरेश अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोटा के आर्थिक विकास को गति देने के लिए करेंगे प्रार्थना
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि महाछप्पन भोग का आयोजन कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की कमी के चलते अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को फिर से गति देने के लिए किया जा रहा है। माता लक्ष्मी को महा छप्पन भोग लगाकर उनसे कोटा की समृद्धि, प्रगति और खुशहाली की कामना की जाएगी।