मेडिकल कॉलेज प्राचार्या ने दीगोद अस्पताल का किया निरीक्षण, नए भवन बनाने के निर्देश

0
5

कोटा/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सांगोद विधानसभा क्षैत्र के अस्पतालों में व्यवस्थाओं में सुधार और निरीक्षण प्रक्रिया करने के निर्देश के बाद शनिवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना दीगोद पहुंची। उन्होंने दीगोद के अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए।

इस दौरान डॉ. सक्सैना ने जीर्णशीर्ण बिल्डिंग को ध्वस्त कर नए भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए सीएफसीएल गड़ेपान से भी सहयोग लेने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान दीगोद अस्पताल की लैब के लिए सीबीसी मशीन, माइक्रोस्कोप सेमी औटोएनलाइजर मशीन को मेडिकल कॉलेज से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दीगोद अस्पताल में पिछले छह माह से अनुपस्थित चल रही लैब टेक्नीशियन के स्थान पर अन्य लैब टेक्नीशियन को लगाने के लिए सीएमएचओ कोटा से वार्ता की।

उन्होंने लैब रीजेंट को भी भिजवाने लिए कहा। सीएमएचओ को अस्पताल की सफाई के लिए बजट निर्धारित करने को भी कहा। दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी दवा भंडार प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही, अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ लगाने के लिए भी आश्वस्त किया है।

निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष दीगोद इंद्रकुमार खंडेलवाल, प्रधान प्रतिनिधि राकेश मोनू सनाढ्य, सुनील नागर, रमेश गोचर, आरएमआरएस सदस्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ यादवेन्द्र शर्मा, नर्सिंग प्रभारी अशफाक पठान सहित दीगोद अस्पताल का स्मस्त स्टाफ उपस्थित रहा।