जयपुर। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स का रजत जयंती संस्करण इस साल राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहा है। 8 और 9 मार्च इसका भव्य आयोजन होगा। इस समारोह की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखा गया है, जो आईफा के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाएगा। जयपुर में समारोह की धूम दिखनी शुरू हो गई है। पिंक सिटी में देश भर से फिल्मी सितारों की चमक देखने को मिल रही है।
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस समारोह के लिए शाहरुख खान, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह जैसे सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री रेखा भी अपनी उपस्थिति से इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी।
भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्री रेखा इस साल IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स) के ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। उनके सम्मिलित होने से इस भव्य आयोजन की चमक और भी बढ़ जाएगी। भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्री रेखा इस साल IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स) के ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
उनके सम्मिलित होने से इस भव्य आयोजन की चमक और भी बढ़ जाएगी। फिल्म उद्योग में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और शानदार स्क्रीन उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली रेखा ने दशकों से भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। IIFA के साथ उनका जुड़ाव उनकी सिनेमाई महानता का प्रमाण है।
IIFA के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिंस ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, “भारतीय सिनेमा की सदाबहार रानी रेखा का जयपुर में IIFA 2025 के रजत जयंती समारोह में स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है।
उनकी कालातीत सुंदरता, बेजोड़ प्रतिभा और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारतीय और वैश्विक सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उनकी उपस्थिति इसे और भी अविस्मरणीय बनाएगी।”
सबसे पहले आने वालों में माधुरी दीक्षित रहीं। माधुरी दीक्षित ने गुरुवार को डांस रिहर्सल भी की। माधुरी दीक्षित महिला दिवस को समर्पित ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।
होस्टिंग की रिहर्सल में जुटे कलाकार
गुरुवार को ही नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा भी जयपुर पहुंचे। 8 मार्च को इस भव्य आयोजन की मेजबानी के लिए अभिनेता विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जोरशोर से अभ्यास कर रहे हैं। श्रेया घोषाल और मीका सिंह आईफा अवार्ड्स में परफॉर्म करेंगे। रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी IIFA अवार्ड्स में शिरकत करेंगे।
9 मार्च ग्रैंड फिनाले
9 मार्च को IIFA अवॉड्र्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे।