CUET PG की सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप जारी, 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

0
5

नई दिल्ली। CUET PG 2025 City Intimation Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 6 मार्च को सीयूईटी पीजी परीक्षा के शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

शहर सूचना पर्ची के माध्यम से उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा। उम्मीदवार तदानुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। गौरतलब है कि यह प्रवेश पत्र नहीं है। एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में जारी करेगा।

कब जारी होंगे प्रवेश पत्र
एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है और कहा है कि प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, एनटीए की ओर से प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में किसी सटीक तिथि का जिक्र नहीं किया है।

सीयूईटी पीजी 2025 सूचना बुलेटिन के अनुसार, प्रवेश पत्र परीक्षा से चार या पांच दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एनटीए 9-10 मार्च के आसपास सीयूईटी पीजी परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर सकता है।

13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2025 157 विषयों के लिए तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इस साल कुल 4,12,024 पंजीकृत उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। एनटीए ने सीयूईटी पीडी परीक्षा की अवधि 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दी है, जबकि प्रश्नों की संख्या 75 पर अपरिवर्तित रखी है।