हाड़ौती को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए होटल फेडरेशन सहयोग के लिए कटिबद्ध: माहेश्वरी
कोटा। कोटा में पर्यटन विकास एवं निवेश की संभावनाओं को लेकर बुधवार को एक बैठक कोटा विकास प्राधिकरण के सभागार में संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हाड़ौती पर्यटन की विपुल संभावनाओं से भरपूर है। ऐसे पर्यटन स्थल राजस्थान में कहीं नहीं हैं, लेकिन जिस मात्रा में पर्यटक राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं, उस मात्रा में हाड़ौती में पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं, जो एक सोचनीय विषय है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी यहां के सभी वर्गो को प्रयास करने होगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें वह सभी तरीके अपनाने होंगे, जिससे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सके। ताकि देश-विदेश के पर्यटक यहां पर आ सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन निरन्तर इस दिशा में प्रयास कर रही है। फेडरेशन द्वारा इस वर्ष एक विशाल ट्रैवल मार्ट कोटा में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। लेकिन सरकारी स्तर पर की जा रही अनदेखी के कारण ट्रेवल मार्ट कोटा मे करवाने की घोषणा नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोटा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यहां की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए यहां के पर्यटन औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाना होगा।
बैठक का संबोधित करते हुए कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त ऋषभ मंडल एवं सचिव कुशल कोठारी ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, जिसके लिए अच्छे होटल, ट्रांसपोर्टेशन, आतिथ्य सत्कार एवं गाइड उपलब्ध कराने होंगे। साथ ही पर्यटक स्थलों पर संपूर्ण अतिथ्य सत्कार का भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण जनसहभागिता से 4 व 5 अप्रैल को कोटा में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार एवं निवेश की संभावनाओं के लिए एक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसमें देश भर के यूट्यूबर ऑपरेटर्स, यूट्यूबर ब्लॉगर, अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रबंधक, फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर एवं निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनको दो दिन तक कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवा कर वहां की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
साथ यहां की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं सचिव अनुज माहेश्वरी ने कहा कि अप्रैल माह में आयोजित होने वाले एमएसएमई एक्सपो में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए कोटा विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग होटल फेडरेशन के संयुक्त प्रयासों से एक स्टाल लगाई जाएगी, जिसमें हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार -प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बैठक में कोटा के पर्यटन विकास को लेकर आ रहे अवरोधों को दूर करने के साथ साथ होटल फेडरेशन कोटा के पर्यटन स्थलों की शूटिंग करने के लिए आने वाले व्यक्तियो को परमिशन नहीं दिए जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि 4 व 5 अप्रैल को कोटा मे पर्यटन में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा एवं प्रचार प्रसार के लिए आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में पूर्ण भागीदारी निभाई जाएगी। बाहर से आने वाले मेहमानों के अतिथियों के सत्कार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए इस तरह का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिससे हाड़ौती में पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन देश में होने वाले सभी ट्रेवल मार्ट में भाग लेकर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का निरंतर प्रचार प्रसार करेगी।
बैठक में यह भी रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश, नगर निगम के कमिश्नर अशोक त्यागी डीएफओ अनुराग भटनागर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक मीणा, जिला उद्योग केंद्र के आरएम हरीमोहन शर्मा, रीको के सीनियर जनरल मैनेजर एमके शर्मा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष नवजोत सिंह एवं जयपाल भुल्लर, वीणा कैसेट के एमडी सीके मालू सहित कई विभागों के अधिकारी एवं पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे।