36.18 करोड़ की लागत से एक दर्जन सड़कें जोड़ेंगी, एक दूसरे गांव को

0
8
file photo

लोकसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री नागर के प्रयासों से सांगोद को फिर मिली बड़ी सौगात

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र को 36.18 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात मिली। ऊर्जा मंत्री नागर के विशेषाधिकारी (निजी) ने बताया कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में लोगों को आवागमन में असुविधाएं हो रही थी एवं ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी दूरी तय करनी पड़ती थी पिछले कई वर्षो से आ रही इस समस्या को देखते हुये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मिलकर गांवों को आपस में जोड़ने के लिये 36.18 करोड़ रुपये स्वीकृत कराकर सांगोद क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है।

इसमें मुख्य रूप से सम्पर्क सड़क पोलाईकलां से गोदल्याहेड़ी (4 करोड़), बाछीहेड़ा से गुंजारा (2.50 करोड़), चतरपुरा से डोबड़ा (2.81 करोड़), पोलाईखुर्द से देवपुरा (2.1 करोड़), मोईकलां से जोलपा रोड (5.5 करोड़)़, बिशनपुरा से सावनभादौ (2.86 करोड़), नयागांव धूलेट से दातां (2.76 करोड़), बल्लभपुरा से रेलगांव (5.90 करोड़), ग्राम माछलिया में श्यामपुरा रोड़ से कुराड़िया रोड़ की ओर (1.40 करोड़), कुराड़ से बम्बूली (3.86 करोड़) एवं गुरायता से बिलेश्वर महादेव मन्दिर (2.49 करोड़) कुल 30.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ेंगी, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी।