Gold Silver Price: सोना 89450 रुपये के नए शिखर पर, चांदी में भी उछाल

0
11

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए बढ़कर 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “गुरुवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीति के बारे में समाचारों के प्रवाह ने सोने की ओर सुरक्षित निवेश आकर्षित करना जारी रखा है और निवेशकों को सोने में मुनाफाखोरी से भी रोका है।”

राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने या उससे पहले लकड़ी, वाहनों, अर्धचालकों और फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ लगाएंगे। गांधी ने कहा, “इस खबर से बाजार में यह आशंका बढ़ गई है कि ट्रंप की व्यापार शुल्क नीति से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमतों में तेजी आएगी।”

चांदी की कीमत 700 रुपये मजबूत हुई
चांदी की कीमत भी 700 रुपए बढ़कर 1,00,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले बंद भाव 99,600 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 500 रुपए बढ़कर 86,410 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “एमसीएक्स में बढ़त के साथ सोने का कारोबार सकारात्मक रहा। कमजोर डॉलर सूचकांक ने सोने की तेजी को और बढ़ावा दिया है, जबकि अमेरिका की ओर से जारी टैरिफ समायोजन अनिश्चितता को बढ़ा रहे हैं, जिससे सोने की मांग उच्च बनी हुई है।”

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी चांदी वायदा 1,224 रुपये या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 97,630 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा अप्रैल डिलीवरी के लिए 36.81 डॉलर या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।