फिल्मों के निर्माण से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार होगा: अशोक माहेश्वरी
कोटा। Film ‘Rooh’ Launched: शहर के युवाओं द्वारा कोटा को पर्यटन नगरी एवं फिल्म सिटी नगरी विकसित करने के लिए कई शोर्ट फिल्म अलग-अलग बेनरों पर बनाई जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर भुवनेश महावर एवं प्रोड्यूसर सुप्रिया मैहर ने बताया कि ‘रूह’ फिल्म की लॉन्चिंग रविवार को सिटी मॉल में विधायक संदीप शर्मा, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के सभांगीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने किया।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हाडौती में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन है। इस तरह के फिल्मों के निर्माण से विश्व स्तर पर हाड़ौती के पर्यटन विकास एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार होता है एवं युवा प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पर्यटन विकास एवं औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में काम करने वाले सभी वर्गों को पूरा सहयोग करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव की अपार सफलता के बाद हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए बहुत कार्य हो रहे हैं, जिसके चलते यहां चंबल फिल्म फेस्टिवल हाडौती दर्शन फिल्म का निर्माण हुआ है। जिससे हाडौती के पयर्टन स्थलों का प्रचार प्रसार हुआ है। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा इन सभी आयोजनों में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है, जो सराहनीय है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती में जो भी पर्यटन विकास के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य हो रहे हैं, उनको पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उनके द्वारा पिछले दिनों फिल्मों की शूटिंग के लिए मांगी जा रही होटल रिसोर्ट की लोकेशन के लिए एवं अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं।
हाड़ौती के किसी भी क्षेत्र में होने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए यह सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अनंता रिर्सोर्ट बूंदी एवं माहेश्वरी रिजॉर्ट कोटा मे भी देसी विदेशी फिल्मो की शूटिंग हुई है। बाहर से आने वाले कलाकारों ने यहां कि लोकेशन को खूब सराहा है।
माहेश्वरी ने कहा कि 1से 3 मार्च तक इण्डस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह ओद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से कोटा में टूर एंड ट्रेवल मार्ट का आयोजन इसी वर्ष किया जाएगा, जो हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कोटिव फ्रैंड्स द्वारा बनाई गयी ‘रूह’ फिल्म के डायरेक्टर भुवनेश महावर एवं प्रोड्यूसर सुप्रिया मेहर ने बताया कि इस फिल्म की कहानी पुरानी यादें जो हमारा पीछा नहीं छोडती और हमें सपने में दिखाई देती है, जिसे हम भूलना भी चाहते हैं और उन्हें नहीं भुला पाते हैं पर आधारित है। इन यादों को समेटे हुए ‘रूह’ फिल्म बनाई गई है। इसमें कोटा के कई कलाकारों ने अभिनय किया है, जो लोगों को पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यहां कई फिल्मों की शूटिंग करने की योजना बनाई गई है।
इसमें कोटा की प्राचीन विरासत, पार्क, बावड़ी, नदी, तालाब, महल, चंबल, मुकुंदरा, गडरिया महादेव,चंबल रिवर फ्रंट दिखाने की योजना है। उन्होंने बताया कि कोटा पर्यटन नगरी के साथ-साथ फिल्म सिटी बनाने की दिशा मे पहल है। आने वाले समय में इस दिशा मे प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से नए कलाकारों को भी अभिनय करने का अवसर मिलेगा।
पर्यटन की बेहतरीन लोकेशन को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे
लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने कहा कि आने वाले समय में कोटा में फिल्मों की शूटिंग बढ़ेगी। हम फिल्मों की शूटिंग करने के लिए मुंबई से ज्यादा से ज्यादा फिल्म मेकर्स को कोटा लायेंगे, जिससे यहां के पर्यटन की बेहतरीन लोकेशन को बड़े पर्दे पर दिखाया जा सकेगा। आने वाले समय में कोटा में बेहतरीन कनेक्टिविटी होने से जयपुर उदयपुर जाने वाली फिल्मों की शूटिंग को भी कोटा मे लाया जा सकेगा।