कोटा। Mahakumbh Special Train: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला 2025 के लिए भरतपुर होकर श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप ) का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04723, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 15 फरवरी को 15.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भरतपुर स्टेशन पर 06.40 बजे आगमन कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724 बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल (01 ट्रिप ) बरौनी से 17 फरवरी को 23.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भरतपुर स्टेशन पर 23.20 बजे आगमन कर तीसरे दिन 14.30 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी।
गाड़ी का ठहराव: यह स्पेशल गाड़ी सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चुरु, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर , आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।