नई दिल्ली। सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है। इसे जनवरी से मार्च तक के पीरियड के लिए 0.2 पर्सेंटेज प्वाइंट तक घटा दिया गया है।
वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए पांच साल की सेविंग स्कीम्स पर इंटरेस्ट रेट 8.3% पर बरकरार रखा गया है। बता दें कि सीनियर सिटीजन्स को इन स्कीम्स पर क्वॉर्टर्ली इंटरेस्ट मिलता है।
और किन स्कीम्स पर घटाया गया रेट ऑफ इंटरेस्ट?
– फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NSC, PPF, सुकन्या समृद्धि अकाउंट और किसान विकास पत्र पर इंटरेस्ट घटाया गया है। लेकिन सेविंग्स डिपॉजिट पर रेट 4% सालाना बरकरार रखा गया है।
– बता दें कि पिछले साल अप्रैल से ही स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट को हर क्वॉर्टर के हिसाब से तय किया जाता है।
किस स्कीम पर अब कितना इंटरेस्ट?
- PPF और NSC : 7.6%
- किसान विकास पत्र: 7.3%, 11 महीने में मैच्योरिटी
- सुकन्या समृद्धि अकाउंट : अब 8.1%, पहले यह 8.3% सालाना था
- एक से पांच साल के टर्म डिपॉजिट : 6.6% से 7.4%
- पांच साल के रिकरिंग डिपॉजिट : 6.9%