हेल्थ, हैप्पीनेस एवं स्टूडेंट केयरिंग को समर्पित सेहत का महाकुंभ वॉक-ओ-रन हेल्थ कार्निवल शुरू
कोटा। शहर में 9 फरवरी को टीम हार्टवाइज द्वारा आयोजित किया जा रहा देश का सबसे बड़़ा हेल्थ, हैप्पीनेस और कोटा में स्टूडेंट केयरिंग को समर्पित इवेंट वॉक-ओ-रन की गतिविधियों की शुरुआत शुक्रवार को हेल्थ कार्निवल के साथ हो गई। नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में हेल्थ कार्निवल का शुभारंभ जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, डॉ.राजेश माहेश्वरी व डॉ.एसके गोयल ने फीता काटकर की।
कार्यक्रम में दोपहर में शहर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन और जीओसी गौरव मिश्रा एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीएस शेखरन भी शामिल हुए और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
यहां हेल्थ, हैप्पीनेस और स्टूडेंट केयरिंग को लेकर दिनभर एक से बढ़कर एक गतिविधि हुई, जिसमें हजारों शहरवासी शामिल हुए। शहरवासियों ने विभिन्न ऑन स्पॉट कम्पीटिशन में भाग लिया और ढेरों पुरस्कार जीते। हार्टवाइज एलन वॉक-ओ-रन पावर्ड बाय हरमीत हुडंई है।
इस अवसर पर टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने कहा कि इस निशुल्क आयोजन में हम पूरे शहर को आमंत्रित करते हैं। शहरवासी अपनी और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरूक हों। यहां आकर विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनें और नया अनुभव लें।
एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि चलना और दौड़ना जिंदगी है। आप सभी चलते रहें, दौड़ते हैं, जो रोज चलते हैं वो बरसों चलते हैं। गति ही प्रगति है। एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि टीम हार्टवाइज का यह प्रयास शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ला रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों शहर के स्कूल्स में आयोजित किए गए आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग कम्पीटिशन में से 100 पेंटिंग्स एलन अपने अलग-अलग कैम्पस में प्रदर्शित करेगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा। पीएनबी के सर्किल हेड हनीफ मोहम्मद, सीबीएसई स्कूल्स सहोदय कॉम्पलेक्स के प्रदीप सिंह गौड़, केईडीएल से अनोमित्रो डाली भी मौजूद रहे।
पहले दिन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नाट्य प्रस्तुति, स्कूल प्रोग्राम अवार्ड, नुक्कड़ नाटक, 2.15 बजे पैनल डिस्कशन ऑन इंजरी फ्री रनिंग, 3.10 बजे योग साधना, 4 बजे ड्रम सर्किल, 5.10 बजे जुम्बा प्रस्तुति, 5.50 बजे वीयर्ड फेस प्रजेन्टेशन, 6.30 स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड, 7 बजे लाइव म्यूजिक हुआ।
कलक्टर ने दिया कोटा केयर्स पर सुझाव
कार्यक्रम में कोटा में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स के केयर से शहरवासियों को जोड़ने के लिए कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी और जिला प्रशासन की ओर से कोटा केयर्स स्टॉल लगाई गई। यहां शहरवासियों से संकल्प पत्र भरवाए और कोटा में स्टूडेंट्स की केयरिंग के लिए सुझाव लिए गए। बेहतर सुझाव देने वालों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी कोटा केयर्स स्टॉल पर पहुंचे और संकल्प पत्र भरा। उन्होंने शहरवासियों से बच्चों को परिवार की तरह व्यवहार करने का सुझाव दिया।
विजेताओं का सम्मान
कार्यक्रम में अतिथियों ने स्कूल आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग कम्पटीशन एवं क्विज कॉम्पिटिशन में विजेता रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया। क्विज कम्पीटिशन में विजेता लारेंस एण्ड मेयो स्कूल को शील्ड दी गई। टीम में ओजस चित्तौड़ा, काशवी सिंह, मयंक कोदवा और सिद्धार्थ शामिल रहे। इसी तरह ड्राइंग कम्पीटिशन में अक्षय पब्लिक स्कूल से सोनम, सिंघानिया स्कूल से कविचन शर्मा, आर्मी पब्लिक स्कूल से सोनल महाजन, अकलंक स्कूल से रिषभ सुमन तथा मां भारती से वर्तिका राठौर को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ईयर
कार्निवल में 5 स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर की घोषणा की गई। इसमें पिस्टल शूटिंग में नेशनल खेलने वाले प्रमोद यादव, हैंडबाल खिलाड़ी नक्षत्र भटनागर, बॉडी बिल्डिंग में अरिता श्रीवास्तव, रिदम विजय, टेबल टेनिस प्लेयर वीना जैन को पुरस्कृत किया गया।
आज की गतिविधियां
हेल्थ कार्निवल के दूसरे दिन 8 फरवरी को सुबह 11 से 11.30 बजे तक जिन आकांक्षा ग्रप की ओर से जुम्बा, 11.45 से 12 बजे के बीच कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से नुक्कड़ नाटक, 12.10 से 12.25 बजे तक सर्वोदय स्कूल की ओर से स्किट, 12.30 से 1.20 बजे तक हर्ष राजदीप का टॉक शो, 1.30 से 2.20 बजे तक न्यूट्रिशन, डाइट एण्ड डायबिटीज पर पैनल डिस्कशन, 2.30 से 4 बबजे तक नीरज अग्रवाल द्वारा ओपन माइक, 4.10 से 5.00 बजे तक योगा फॉर रनर्स बाय भुवन मलिक, 5.15 से 5.45 बजे तक चौहान एण्ड ब्रदर्स की ओर से ड्रम सर्किल, 5.50 से स्लो रनिंग कम्पीटिशन होगा, 6 बजे बाद रेज एण्ड रागा की ओर से म्यूजिकल कांसर्ट होगा।
वॉक-ओ-रन मैराथन कल
9 फरवरी को 21 किमी रन सुबह 5.30 बजे शुरू होगी। इसके बाद 10 किमी रन होगी जो कि उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरू होकर एसपी ऑफिस, सेना क्षेत्र होते हुए पुनः उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। इसके बाद 6 किमी की कोटा केयर्स रन होगी, जिसमें करीब 30 हजार शहरवासियों के शामिल होने का अनुमान है। यह रन 8 बजे से होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे।
कोटा में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट
आयोजन के तहत उम्मेद सिंह स्टेडियम में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे।
एम्स ने सर्टिफाइड किया रूट
वॉक ओ रन के रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है। नेशनल व इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइड करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है। एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है। इसके साथ ही शहर के 20 रनिंग एंबेसर्डस लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे तथा कार्निवल में पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन भी होगा।